रायगडा (ओडिशा) : ओडिशा के रायगडा जिले में मानव तस्करी से सात नाबालिग लड़कों को मुक्त कराया गया और बाल तस्करी गिरोह में कथित संलिप्त एक बिचौलिये को गिरफ्तार किया गया. एक गुप्त सूचना के आधार पर रायगडा जिला बाल कल्याण कमेटी ने मल्कानगिरि से बगल के गजापट्टी के पार्लाखेमुंडी जा रही एक यात्री बस में छापा मारा और बच्चों को मुक्त कराया.
कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र नायक ने बताया कि लडकों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है और ये मल्कानगिरि में एक सरकारी स्कूल के छात्र हैं. उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. बच्चों की कमजोर स्थिति का बिचौलिया धाना सगाडिया ने फायदा उठाया.पुलिस ने बताया कि अगवा, धोखाधडी और अन्य अपराधों में सगाडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी बच्चों को एक एनजीओ चाइल्ड लाइन में रखा गया है.