नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार द्वारा इस्तीफा दिये जाने पर कांग्रेस ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो वह मुख्यमंत्री के रुप में काम नहीं करना चाहते.
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेन्द्र मोदी के साथ अपने तल्ख संबंधों के कारण इस्तीफा दिया है क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री के रुप में काम नहीं करना चाहते.’’अहमद ने कहा कि मुङो ऐसा ही लगता है हालांकि नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है क्योंकि उनके नेतृत्व में जदयू को लोकसभा चुनाव में मात्र दो सीटें हासिल हुई है.’’ नीतीश कुमार ने आज इस्तीफा दिया लेकिन उन्होंने विधानसभा भंग करने की अनुशंसा नहीं की.