नयी दिल्ली: आम चुनावों के जनादेश को स्वीकार करते हुए भाकपा ने आज कहा कि लोगों ने अपना भरोसा तोडने वाली कांग्रेस जैसी पार्टियों को निर्दयता से सबक सिखाया है.
वामपंथी पार्टियों को गंभीर झटके का जिक्र करते हुए पार्टी केंद्रीय सचिवालय ने कहा कि चुनावों में जिस बडे स्तर पर धन बल का इस्तेमाल और अनियमितता देखने को मिली वैसा पहले कभी नहीं देखा गया और वाम ने सिद्धांत व नीतियों के आधार पर चुनाव लडा.
कहा गया है, ‘‘आत्मनिरीक्षण की जरुरत है. पार्टी की नीति और कार्यों पर फिर से काम करने की जरुरत है और वाम उभरने की स्थिति में है.’’ पार्टी ने कहा है, ‘‘जनता अपना भरोसा तोडने वाली पार्टियों को सजा देने में निष्ठुर है. परिणाम कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ लोगों के आक्रोश की स्पष्ट अभिव्यक्ति है. विकल्प की अनुपस्थिति में भाजपा को फायदा मिला और उसने व्यापक जीत हासिल की.’’