13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भावुक चिदंबरम ने वित्त मंत्रालय से ली विदाई

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज वित्त मंत्रालय को अलविदा कहा.इस दौरान वह काफी भावुक दिखे तथा सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने का वायदा किया. चिदंबरम ने मंत्रालय के सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विदाई संबोधन में अर्थव्यवस्था के समक्ष खडी चुनौतियों का जिक्र किया.तीन बार वित्त मंत्रालय का काम संभाल चुके […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज वित्त मंत्रालय को अलविदा कहा.इस दौरान वह काफी भावुक दिखे तथा सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने का वायदा किया.

चिदंबरम ने मंत्रालय के सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विदाई संबोधन में अर्थव्यवस्था के समक्ष खडी चुनौतियों का जिक्र किया.तीन बार वित्त मंत्रालय का काम संभाल चुके 68 वर्षीय चिदंबरम ने नौ आम बजट पेश किये हैं. उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक जीवन में पहले से ज्यादा सक्रिय रहेंगे.पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के 10 बजट के रिकार्ड के बाद सबसे अधिक बजट पेश करने का गौरव चिदम्बरम को ही प्राप्त है.

चिदंबरम ने कहा, ‘‘वर्ष 1966 से मैं हर दिन 16 घंटे काम कर रहा हूं और मैं ऐसा करता रहूंगा .. आप मुङो अब सार्वजनिक जीवन में पहले से अधिक सक्रिय देखेंगे।’’ चिदंबरम ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडा है. 16वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना कल होगी.इससे पहले जारी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सरकार बनाने की उम्मीद जताई गई है.

नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित एक अधिकारी जो कि चिदंबरम के साथ काफी लंबे समय से काम करते रहे हैं, ने कहा, ‘‘समारोह में चिदंबरम काफी भावुक नजर आये.इस तरह भावुक होना उनके स्वभाव के अनुरुप नहीं था।’’ मनमोहन सिंह सरकार के पहले कार्यकाल के आखिरी दौर में गृह मंत्री का कामकाज संभालने के बाद अगस्त 2012 में वित्त मंत्रालय में लौटे चिदंबरम ने सुस्त पडती अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये कडी मशक्कत की.उन्होंने चालू खाते का घाटा और राजकोषीय घाटा कम किया.सोने के आयात पर अंकुश लगाया और निवेशकों का विश्वास लौटाने के लिये देश विदेश में बैठकें कीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें