नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज कांगे्रस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए और तीन दिन का समय दिया है. यह कारण बताओ नोटिस उनकी इस कथित टिप्पणी के लिए दिया गया है कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो 22 हजार लोग हिंसा में मारे जायेंगे.
चुनाव आयोग ने पहले राहुल से कहा था कि वह कारण बताओ नोटिस का आज सुबह तक जवाब दे दें. लेकिन कांगे्रस नेता के अनुरोध पर आयोग ने इसकी अंतिम समय सीमा को बढाकर 15 मई की सुबह तक कर दिया है. चुनाव आयोग सूत्रों ने यह जानकारी दी.
नौ मई को जारी नोटिस के अनुसार राहुल ने एक मई को हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, जापान के लोग मुझसे पूछते हैं.वे कहते हैं कि हम एक मुद्दे को लेकर भयभीत हैं. हम आपकी मदद करेंगे, हम सड़क तैयार करेंगे. लेकिन हम भयभीत हैं कि क्या शांति रहेगी. वे कहते हैं कि भारत के लोग एक दूसरे से लडेंगे तो नहीं. उन्होंने कथित रुप से कहा था, यह भय हमारी जिंदगियों में भी है. यदि भाजपा आयी तो हिंसा होगी. यदि भाजपा आई तो 22000 लोग मारे जायेंगे क्योंकि वे क्रोध फैलाते हैं. यह सवाल पहले कभी नहीं उठाया गया.