मंगलोर : एक जौहरी परिवार के चार सदस्यों ने दक्षिण कन्नड जिले के कुक्के सुब्रहमण्य शहर के एक होटल के कमरे में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आज बताया कि कमरे से बदबू आने के बाद होटल कर्मियों को संदेह हुआ. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोडा गया और बिस्तर पर दो बच्चों समेत सभी पीड़ितों का शव पाया गया.
मृतक परिवार बेंगलूर का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि परिवार का मुखिया आभूषण व्यापारी था. आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चला है. पुलिस के अनुसार परिवार ने होटल में अपने बेंगलूर के घर का पता दिया था. पीड़ित होटल में चार दिन पहले आए थे.