नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने देश के खिलाफ जंग छेडने के मामले में शारजाह से लाकर यहां गिरफ्तार किये गये इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य फैजन अहमद सुल्तान को 22 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सुल्तान (55) को उसकी पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद जिला न्यायाधीश आईएस मेहता के सामने पेश किया गया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अदालत से कहा कि उसे हिरासत में लेकर और पूछताछ की अब जरुरत नहीं है. सुल्तान को दो मई को शारजाह से लाकर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
जांच एजेंसी के अनुसार, वह भारत में देश के खिलाफ जंग छेडने की कथित रुप से साजिश रचने, आतंकी वारदातों के लिए धन जुटाने और प्रतिबंधित आतंकी संगठन के लिए लोगों की भर्ती करने के विभिन्न मामलों में वांछित है. शारजाह में उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था.
एनआईए ने सुल्तान को भारत में विभिन्न आतंकी हमले करने के लिए देश के खिलाफ जंग छेडने के लिए इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों की बडी साजिश के संबंध में वर्ष 2012 के एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया है. एजेंसी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ का रहने वाला सुल्तान फर्जी पासपोर्ट पर पाकिस्तान गया था और वहां उसने हथियारों का प्रशिक्षण लिया था.