नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन पर दुख व्यक्त किया. आडवाणी ने एक बयान में कहा कि शनिवार रात दुबई में श्रीदेवी के असमय निधन के बारे में जानकारी होने पर वह स्तब्ध हैं.
उन्होंने कहा कि श्रीदेवी भारतीय फिल्म उद्योग की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री थीं. उन्होंने बॉलीवुड को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. आडवाणी ने कहा कि श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगू और कई अन्य क्षेत्रीय भाषाई फिल्मों में काम किया. इस तरह से वह राष्ट्रीय एकता में भारतीय सिनेमा की महान भूमिका की प्रतीक थीं.
इसे भी पढ़ें…
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार का निधन, देखें श्रीदेवी का आखिरी VIDEO
उन्होंने कहा, मैं ऐसी कई लोकप्रिय फिल्मों का प्रशंसक हूं जिसमें उन्होंने भूमिका निभायी, इसमें नयी और पुरानी दोनों ही तरह की फिल्में हैं. आडवाणी ने कहा, मेरी पुत्री प्रतिभा और मैं बोनी कपूर, उनके बच्चों और श्रीदेवी के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हैं. श्रीदेवी की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें…