नयी दिल्ली : यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से ऑनलाइन शुरू हो जायेगी. सूचना जारी होने के बाद परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी. मार्च महीने तक प्रक्रिया जारी रहेगी. यूपीएससी के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस (प्रीलिमिनरी) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) दोनों के आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. 6 मार्च, 2018 को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. परीक्षा का आयोजन 3 जून, 2018 को होगा.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.