23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य बजट पर त्रेहन की त्वरित टिप्पणी, ”सेहत के लिए उठाया गया अच्छा कदम”

।। नरेश त्रेहन ।। ( चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता ) बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं की गयी हैं. सरकार ने बजट में सभी को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रीय समाज बीमा योजना आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में मददगार साबित होगा. […]

।। नरेश त्रेहन ।।

( चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता )

बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं की गयी हैं. सरकार ने बजट में सभी को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रीय समाज बीमा योजना आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में मददगार साबित होगा. यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है और इससे देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को फायदा होगा, यानि इस योजना का लाभ सीधे तौर पर 50 करोड़ लोग उठायेंगे.

इस योजना के तहत परिवार के सदस्य साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा पायेंगे. इस योजना से समाज के गरीब तबके के लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने में मदद मिलेगी, क्योंकि अब गरीबों को इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. लेकिन, इसका क्रियान्वयन कैसे किया जाता है, यह देखनेवाली बात जरूर होगी.

उम्मीद है कि सरकार इसे बेहतर तरीके से लागू करेगी. गांव और गरीबों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने में यह सहायक होगा और अब गरीब से गरीब आदमी को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पायेगी और पैसे के अभाव में वह इलाज से वंचित नहीं होगा. इस योजना से निजी क्षेत्र को भी फायदा होगा.

आम बजट में टीबी की रोकथाम के लिए भी 600 करोड़ का प्रावधान जन स्वास्थ्य की दृष्टि से एक अच्छा कदम है. सभी को स्वास्थ्य सुविधा घर के नजदीक मिले, इसके लिए 1.5 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे. इन केंद्रों में मुफ्त में जरूरी दवाएं और जांच की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए 1,200 करोड़ का आवंटन किया गया है.

इसके साथ ही, जिला अस्पतालों को अपग्रेड करने की भी घोषणा की गयी है. यह घोषणा भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सफल होगी और यह सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में भी सहायक होगी. बेहतर स्वास्थ्य को लेकर उठाये गये इस कदम से प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर होनेवाला खर्च भी बढ़ेगा.

अगर यह योजना सही तरीके से लागू की गयी, तो इससे रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे और भारत एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में सफल होगा. बजट में तमाम घोषणाओं से साफ हो गया है कि मौजूदा सरकार गरीबों के हित को लेकर संवेदनशील है.

(विनय तिवारी से बातचीत पर आधारित)

इसे भी पढ़ें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें