नयी दिल्ली: कोयला क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने पर बल देते हुए उद्योग मंडल सीआईआई ने आज कहा कि निजी कंपनियों को अपनी खानों से निकले कोयले की बाजार में बिक्री की अनुमति दी जाए ताकि यह क्षेत्र अधिक प्रतिस्पर्धी बने.
सीआईआई ने अपनी एक रपट में कहा है “कोयला क्षेत्र को नियंत्रणमुक्त करना चाहिए और निजी खनन कंपनियों को कोयले की बिक्री की अनुमति दे कर कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण समाप्त किया जाए.” सीआईआई ने कहा कि इससे आवंटित की गयी कोयला खानों का मूल्यवर्द्धन होगा. इससे कोयला क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.