11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविशंकर ने कहा, राजग को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी

देहरादून: सोलह मई को आने वाले चुनावी नतीजों के ‘चमत्कारी और अविस्मरणीय’ होने की भविष्यवाणी करते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि राजग को लोकसभा में 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी, जबकि कांग्रेस आजादी के बाद से अपने सबसे कमजोर प्रदर्शन में केवल 65 से 75 सीटों के बीच सिमटकर रह जायेगी. भाजपा के […]

देहरादून: सोलह मई को आने वाले चुनावी नतीजों के ‘चमत्कारी और अविस्मरणीय’ होने की भविष्यवाणी करते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि राजग को लोकसभा में 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी, जबकि कांग्रेस आजादी के बाद से अपने सबसे कमजोर प्रदर्शन में केवल 65 से 75 सीटों के बीच सिमटकर रह जायेगी.

भाजपा के मुख्य मीडिया समन्वयक रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूरे देश में बदलाव की चाहत है और एक बात साफ नजर आ रही है कि 16 मई को आने वाले चुनावी नतीजे चमत्कारी और अविस्मरणीय होंगे.’ उन्होंने याद दिलाया कि गत सितंबर-अक्टूबर में कुछ टेलीविजन न्यूज चैनलों ने भाजपा को केवल 160 और राजग को 175 सीटें ही मिलने का पूर्वानुमान लगाया था. लेकिन डेढ माह पहले मार्च में उन्हीं चैनलों ने भाजपा को 229 और राजग को 275 तक पहुंचा दिया.

प्रसाद ने कहा, ‘अभी 105 सीटों पर मतदान होना बाकी है और चुनावी नतीजे आने में भी 11-12 दिन शेष हैं. हमारा दावा है कि अंतिम परिणाम में भाजपा बहुमत के आंकडे के करीब रहेगी जबकि राजग को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगीं.

भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार, मंहगाई और कुशासन के कारण पूरे देश में पिछड रही कांग्रेस आजादी के बाद से अपने सबसे कमजोर प्रदर्शन की ओर बढ रही है और चुनाव के बाद वह 65 से 75 सीटों के बीच सिमटकर रह जायेगी.प्रसाद ने आरोप लगाया कि इन चुनावी नतीजों की आहट से कांग्रेस में बेचैनी, बौखलाहट और हताशा इतनी बढ गयी है कि उनके नेता अजीबोगरीब बयान देकर भाजपा तथा राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनर्गल बातें कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का उदाहरण देते हुए प्रसाद ने कहा कि वह कह रहे हैं कि असम में हाल में हुई हिंसा के लिये मोदी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘आश्चर्य की बात तो यह है कि असम में हिंसा की घटनायें बहुत पहले से हो रही हैं जबकि न केवल वहां पिछले 14 साल से कांग्रेस के तरुण गोगोई मुख्यमंत्री हैं बल्कि गत 24 वर्षों से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम से सांसद हैं.

’भाजपा नेता ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि उन्हें डर है कि केदारनाथ में पिछले साल आयी आपदा के लिये भी कांग्रेस कहीं नरेंद्र मोदी को ही जिम्मेदार न ठहरा दे.उन्होंने कहा कि जहां मोदी बेरोजगारी, महंगाई, देश की असुरक्षा और पाकिस्तान तथा चीन से बढते खतरे जैसे मसलों पर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है और वह स्नूपगेट जैसे मामलों को बेवजह उछाल रही है.प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि हाल में कांग्रेस ने स्नूपगेट मामले की जांच के लिये बनारस से कांग्रेस के लिये टिकट मांगने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय से 18 साल पहले सेवानिवृत्त हुए न्यायाधीश को चुना है जो कांग्रेस के पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने और उसकी हताशा का परिचायक है.

प्रसाद ने कांग्रेस पर देश की अर्थव्यवस्था को डुबाने का आरोप लगाया और कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्च वाली सरकार के समय 8.5 फीसदी की विकास दर अब घटकर महज 4.5 फीसदी रह गयी है. लेकिन उन्होंने कहा कि राजग की सरकार आने पर ‘असहाय भारत, असुरक्षित भारत’ की जगह ‘रिसजेर्ंट इंडिया’ बनायेंगे.

प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में उत्तराखंड सहित सभी हिमालय राज्यों को लेकर एक ‘नेशनल मिशन आन हिमालयाज’, ‘हिमालयन सस्टेनेबल फंड’ तथा एक केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.यह पूछे जाने पर कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर क्या उत्तराखंड की कांग्रेस नीत सरकार को कोई खतरा होगा, प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी अपनी तरफ से ऐसा कुछ नहीं करेगी लेकिन बिल्कुल बहुमत के किनारे पर बैठी सरकार में शामिल प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चा के रुख तथा बाद के घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें