नयी दिल्ली: अमर चित्र कथा ने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा है जिससे अकबर, चाणक्य, जवाहरलाल नेहरु व जेआरडी टाटा जैसी हस्तियों पर आधारित कॉमिक अब स्मार्टफोन व टेबलेट पर भी पढे जा सकेंगे.
कंपनी ने अपना आधिकारिक डिजिटल स्टोर एप्प एसीके कामिक्स शुरु किया है. अमर चित्र कथा के सीओओ मानस मोहन ने पीटीआई को बताया कि ये एप्प विंडोज 8, आईओएस तथा एंड्रायड आदि सभी प्लेटफार्म पर काम करेगा और उपयोक्ता उसके 300 से अधिक किताब (शीर्षक) तक पहुंच सकेंगे. यह एप्प. एप्प9 डिजिटल स्टूडियो ने तैयार किया है.