इलाहाबाद : इलाहाबाद से सपा सांसद रेवती रमण सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार नंदगोपाल गुप्ता नंदी के समर्थकों के बीच कल देर रात प्रचार के दौरान झड़प हो गयी जिसमें सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये.
मुट्ठीगंज थाना प्रभारी इंद्रजीत चतुर्वेदी ने आज बताया, मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में घटना उस समय घटी जब सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के समर्थकों का काफिला नंदगोपाल गुप्ता नंदी के चुनाव कार्यालय के सामने से गुजर रहा था. उन्होंने बताया, सांसद ने आरोप लगाया है कि नंदी समर्थकों ने उन पर हमला किया वहीं नंदी ने दावा किया कि दूसरे पक्ष ने हिंसा भड़काई.
नंदी के अनेक समर्थकों और उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा को मामूली चोट आई है. चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों पति-पत्नी थाने पहुंचे जहां उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी कहासुनी हुई. बाद में पथराव हुआ जिसमें पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान जख्मी हो गये.
इस बीच जिला पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा फैलाने के मामले में आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. रेवती रमण सिंह ने मुट्ठीगंज थाने में नंदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. चतुर्वेदी ने बताया, हम थाने में पथराव करने के मामले में नंदी और उनके समर्थकों के खिलाफ अलग मामला दर्ज करा रहे हैं.