भोपाल : मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकाय और 17 जनपद पंचायत चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है. 17 नगरीय निकाय सीटों में 9 सीट पर भाजपा और कांग्रेस को भी 9 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली.
6 नगर पालिकाओं में कांग्रेस ने बाजी मार ली और 4 सीटों पर कब्जा किया, जबकि भाजपा के खाते में केवल दो सीट आया. 13 नगर परिषद की सीट में भाजपा को 7 और कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली है. एक सीट निर्दलीय को मिली.