अहमदाबाद:विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को ऐसे नागरिकों के लिए समर्पित मोबाइल ऐप्स शुरू किया, जो या तो रक्तदान करना चाहते हैं या जिन्हें आपात स्थिति में रक्त की जरूरत है. यहां इसके शुभारंभ कार्यक्रम में तोगड़िया ने दावा किया कि ‘ब्लड 4 इंडिया’ नामक ऐप्स से भारत में रक्तदाताओं और रक्त की जरूरत वालों के बीच दूरी खत्म होगी.
स्वयं तोगड़िया कैंसर रोग का इलाज करनेवाले डॉक्टर हैं. ऐप्स ‘इंडिया हेल्थ लाइन’ के बैनर तले तैयार और शुरू किया गया है. तोगड़िया ने कहा, ‘इस ऐप्स को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करने के बाद आप अपने को गर्व से भरे रक्तदाता के रूप में पंजीकृत कर सकते हैं. इसी तरह आप को यदि रक्त की जरूरत है, तो भी आप पंजीकृत कर सकते हैं और इस ऐप्स के माध्यम से रक्तदाता ढूंढ़ सकते हैं. ’