अमेठीः लोकसभा चुनाव के सिलसिले में प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार जारी रखेंगी और शुक्रवार को वह गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र जाएंगी.
कांग्रेस की अमेठी इकाई के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने फोन पर प्रेस ट्रस्ट को बताया कि प्रियंका अपना प्रचार पुरे लीला शाहगढ से शुरु करेंगी और पुरे पहालियां चौराहा, मुदाफिरखाना होते हुए गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय जामो जाएंगी.
मिश्र ने बताया कि प्रियंका माधोपुर तथा गौरीगंज में पदयात्र के बाद संभाई, भवानीगढ, मराई शाह और पूरबगांव में जनसंपर्क भी करेंगी.