20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह का बयान अत्यंत भडकाऊ :आयोग

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज भाजपा नेता गिरिराज सिंह की निंदा की और झारखंड तथा बिहार में प्रचार के दौरान ‘मोदी को समर्थन नहीं देने वाले पाकिस्तान चले जाएं’ वाले उनके बयान को ‘अत्यंत भडकाऊ’ बताते हुए उसकी आलोचना की. चुनाव आयोग ने उन्हें पहले भेजे गये नोटिस के जवाब पर विचार करके […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज भाजपा नेता गिरिराज सिंह की निंदा की और झारखंड तथा बिहार में प्रचार के दौरान ‘मोदी को समर्थन नहीं देने वाले पाकिस्तान चले जाएं’ वाले उनके बयान को ‘अत्यंत भडकाऊ’ बताते हुए उसकी आलोचना की.

चुनाव आयोग ने उन्हें पहले भेजे गये नोटिस के जवाब पर विचार करके तथा देवघर और बोकारो में प्रचार के दौरान दिये गये भाषणों की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर उनकी निंदा की और कहा कि भाषण ‘बहुत भडकाउ’ थे. चुनाव आयोग ने इससे पहले 18 अप्रैल को गिरिराज के बयान के बाद उनके प्रचार करने पर रोक लगा दी थी और उन्हें अलग से कारण बताओ नोटिस जारी किया.

आयोग ने कहा कि वह ‘‘इस बात से सहमत है कि उन्होंने अत्यंत भडकाउ भाषण दिया जो मौजूदा मतभेदों को और बढाने या विभिन्न धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच आपसी नफरत पैदा करने के लिहाज से असर करने वाले रहे और इस तरह आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन हुआ.’’ चुनाव आयोग के आदेश में आज कहा गया, ‘‘आयोग देवघर और बोकारो में आयोजित जनसभाओं में उनके द्वारा दिये गये बयान की आलोचना करता है और उक्त कथित कदाचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह की निंदा करता है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें