नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की एक शादी शुदा महिला पत्रकार के साथ संबंधों की स्वीकारोक्ति पर भाजपा ने आज कहा कि यह नैतिकता का प्रश्न होने के साथ अपराध की श्रेणी में आता है और इसके लिए उन्हें सजा भी हो सकती है.भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां कहा, ‘‘गुप्त विवाह संभव नहीं है. एक वकील के नाते मैं कह सकती हूं कि अभी तलाक नहीं हुआ है और मामला यौन संबंधों का है. नैतिकता का सबक देने वालों ने इसकी विकृत परिभाषा की है और कांग्रेस नेतृत्व को इसका संज्ञान लेना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक अभद्र किस्म की सीडी निकली है. मैं दिग्विजय नहीं हूं, इसलिए उनके तरह की बात नहीं कर सकती हूं. लेकिन यह जरुर कहूंगी कि नैतिकता के प्रश्न के साथ ही यह कायदे से अपराध भी है क्योंकि उनकी अभी शादी नहीं हुई है. कानूनी तौर पर तलाक भी नहीं हुआ है.
लेखी ने कहा कि इस मामले में दिग्विजय सिंह को सजा भी हो सकती है और ऐसा करना :उक्त महिला पत्रकार के: पति के अधिकार क्षेत्र में आता है. पति चाहे तो दग्विजय पर केस कर सकते हैं. दिग्विजय पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि नैतिकता का पाठ पढाने वाले ने नैतिकता की नई परिभाषा गढी है.उल्लेखनीय है कि 67 वर्षीय दिग्विजय सिंह ने आज ट्विटर के माध्यम से एक महिला पत्रकार के साथ अपने संबंध होने और उनके साथ विवाह करने की योजना की घोषणा की. इससे पहले सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा फैल गयी थी. सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि मेरे अमृता राय से संबंध हैं. उन्होंने एवं उनके पति ने आपसी सहमति से पहले ही तलाक का मामला दाखिल कर दिया है..जैसे ही इस बारे में फैसला हो जायेगा, हम इसे औपचारिक रुप दे देंगे.’’ जीवन के चौथे दशक में चल रही अमृता ने भी ट्वीट किया है कि वह अपने पति से तलाक हासिल करने के बाद सिंह से विवाह करेंगी.