नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय :ईडी: ने अफरोज फट्टा के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की है. उसे पिछले महीने धन शोधन के आरोपों में 700 करोड रुपये के कथित हवाला रैकेट के सिलसिले में सूरत में गिरफ्तार किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि फट्टा कल सूरत में अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ. उसे ईडी ने सम्मन जारी किया था. उसे आगे की जांच के लिए बाद में फिर बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सूरत आधारित व्यापारी का रुख जांच में सहयोग का नहीं रहा है और प्रवर्तन निदेशालय ने उसे कोई क्लीन चिट नहीं दी है. फट्टा को हीरों के आयात के फर्जी बिलों पर भारत के बाहर धन भेजने के आरोप में 21 मार्च को सूरत में गिरफ्तार किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि पूर्व में ईडी ने विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन कानून :फेमा: के तहत मामला दर्ज किया था. अब धन शोधन रोकथाम कानून के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोमवार को कांग्रेस ने फट्टा की एक तस्वीर जारी की थी जिसमें वह प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस ने दोनों के बीच गठजोड का आरोप लगाया था. भाजपा ने दोनों के बीच किसी भी तरह के संबंधों को खारिज करते हुए कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ फट्टा की तस्वीर जारी कर कांग्रेस पर पलटवार किया था.