कानपुर : शहर में कल होने वाले मतदान के कारण चुनावी शोर थम चुका है. अब प्रत्याशियों और उनके समर्थको ने घर घर जाकर जनसंर्पक अभियान शुरु कर दिया है लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर भी मतदाताओं को लुभाने की जंग सभी प्रत्याशियों ने जोर शोर से शुरु कर दी है.
इसमें अभी तक भाजपा सबसे आगे है. शहर का जो भी मतदाता ट्विटर पर है उसके नाम से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का संदेश आ रहा है और उसमें 30 अप्रैल यानि कल भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गयी है. सोशल मीडिया प्रचार में अभी तक कांग्रेस सबसे आगे थी लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने उसे पीछे छोड दिया है जबकि तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी बनी हुई है. बहुजन समाज पार्टी अभी इस मामले में पिछडी हुई है और उनका ध्यान सोशल मीडिया पर अन्य पार्टियों के मुकाबले थोडा कम है. उसका ध्यान लोगों से व्यक्तिगत रुप से मिलने जुलने पर ज्यादा है.
मोदी की पीआर टीम की कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के ट्विटर इस्तेमाल करने वाले हजारों मतदाताओं के पास मोदी की लिखी चिटठी आ रही है जिसमें उन्होंने लोगों से 30 अप्रैल यानि कल मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी ने आईटी एक्सपर्ट की एक टीम लगाई हुई है जो सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आकर्षित कर रही है तथा प्रतिदिन की सूचना अपडेट कर रही है. वहीं कांग्रेस में सोशल मीडिया की कमान प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के बेटे सिद्धार्थ जायसवाल तथा समाजवादी पार्टी में सोशल मीडिया की कमान प्रत्याशी सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल के बेटे संदीप अग्रवाल ने संभाल रखी है.