11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली आश्रम मामला: चार तक कोर्ट में पेश हों बाबा वीरेंद्र देव

नयी दिल्ली : दिल्ली के आश्रम में महिलाओं और नाबालिगों लडकियों के कथित यौन शोषण के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को 4 जनवरी तक पेश करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर आश्रम के बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी तो दीक्षित के खिलाफ वॉरंट जारी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के आश्रम में महिलाओं और नाबालिगों लडकियों के कथित यौन शोषण के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को 4 जनवरी तक पेश करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर आश्रम के बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी तो दीक्षित के खिलाफ वॉरंट जारी किया जाएगा. कोर्ट ने दीक्षित के 8 आश्रम की जानकारी जल्द से जल्द मांगी और दीक्षित को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया.

इससे पूर्व गुरुवार को आश्रम में हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त सीबीआई टीम ने कार्रवाई कर बड़ा भंडाफोड़ किया. टीम ने उत्तर दिल्ली के रोहिणी इलाके स्थित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम में 9 घंटे तक कार्रवाई कर 41 लड़कियों को मुक्त करवाया. मुक्त करवायी गयी ज्यादातर लड़कियां नाबालिग थीं. हाईकोर्ट ने मामले में बाबा वीरेंद्र के आठ आश्रमों की लिस्ट और डिटेल मांगी है.

आश्रमों में सुरंग, जानें क्या है मामला

इस बात का खुलासा हुआ है कि यूनिवर्सिटी में दो आश्रम हैं. पहला मुख्य आश्रम और दूसरा वीवीआईपी आश्रम. वीवीआईपी आश्रम का निर्माण हाल में ही करवाया गया था. इसे मुख्य आश्रम से जोड़ने के लिए सुरंग तैयार की गयी थी. यहीं से वीवीआईपी आश्रम में सुख-सुविधाओं के सामान पहुंचाए जाते हैं जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं.

बाबा का काफिला

वीरेंद्र देव दीक्षित लग्जरी कारों का शौक रखता था. उसके काफिला की बात करें तो उनमें मर्सिडीज-ऑडी समेत 9 लग्जरी कारें हैं. काफिले की ज्यादातर कारें काले रंग की हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने वीरेंद्र को कभी नहीं देखा है. उनका कहना है कि वह हमेशा रात में आता था. उसके आने की जानकारी अगले दिन कारों के काफिला से ही लोगों को मिलती थी. वह जब आश्रम आता तो वहां चहल-पहल बढ़ जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें