लखनऊ:वाराणसी में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है मोदी समर्थक और विरोधियों में जंग तेज होती जा रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और यहां से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की सभा के दौरान मोदी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी के समर्थकों ने केजरीवाल की सभा में बाधा पैदा करने की कोशिश की जिसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.
वाराणसी के लंका स्थित रविदास गेट पर शनिवार रात केजरीवाल की सभा चल रही थी. इस दौरान वहां पहुंचे बीजेपी समर्थक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे. शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वहां मौजूद पुलिसवालों ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं. लाठीचार्ज के बाद भी मोदी समर्थक एक बार फिर से केजरीवाल की सभा में वापस आ गए और आम आदमी पार्टी की टोपी में आग लगाकर अपना विरोध दर्ज जताया.