सलेम :तमिलनाडुः तमिलनाडु के सलेम जिले में तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में शुक्रवार को दूल्हा सहित छह लोगों की मौत हो गई और दुल्हन सहित पांच रिपीट पांच अन्य लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि नामक्कल निवासी 25 वर्षीय कार्तिक ने शुक्रवार सुबह एक मंदिर में 21 वर्षीय अबिरामी से शादी की. इसके बाद युगल और परिवार के सदस्य इरोड जिले के चिथोड स्थित दुल्हन के घर जा रहे थे.सलेम जिले के अवरामपलायम के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके वाहन के एक लॉरी से टकरा जाने के कारण कार में सवार कार्तिक और तीन महिलाओं की हादसे में मौत हो गई तथा अबिरामी और अन्य लोग घायल हो गए.
पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा एक ऑटो रिक्शा कार से टकरा गया जिससे तिपहिया चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों में से एक ने दम तोड दिया.