कथलाल(गुजरात): भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2004 में प्रधानमंत्री नहीं बनकर देश को धोखा दिया.
खेडा जिले के कथलाल में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ 2004 में कांग्रेस को बहुमत मिला था, लेकिन सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनी. क्या यह विश्वासघात नहीं है?’’ सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु ने ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की पुस्तक लिखी है. मनमोहन सिंह दुर्घटनावश प्रधानमंत्री बने.
उन्होंने (बारु) स्पष्ट रुप से लिखा है कि केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नहीं चला रहे हैं बल्कि इसे 10 जनपथ (सोनिया गांधी का निवास) चला रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया सुपर पीएम हैं जो यह सरकार चला रही है. भाजपा प्रमुख ने सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को आडे हाथ लेते हुए कहा, ‘‘हमनें कई घोटाले देखे हैं..2जी, 3जी, सीडब्ल्यूजी और जीजाजी.’’