19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग ने आजम खान को फिर कारण बताओ नोटिस भेजा

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज गहरी चिंता जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहम्मद आजम खान को आयोग के खिलाफ कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उनपर उत्तर प्रदेश में प्रचार करने पर लगाये गये प्रतिबंध को नजरअंदाज करने के लिए एक नया कारण बताओ नोटिस जारी किया. समाजवादी पार्टी के […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज गहरी चिंता जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहम्मद आजम खान को आयोग के खिलाफ कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उनपर उत्तर प्रदेश में प्रचार करने पर लगाये गये प्रतिबंध को नजरअंदाज करने के लिए एक नया कारण बताओ नोटिस जारी किया.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ जारी किये गये इस कारण बताओ नोटिस के कुछ ही दिन पहले उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए आयोग ने उन पर उत्तर प्रदेश में प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था.आयोग ने आजम खान से शुक्रवार शाम तक जवाब दाखिल करने को कहा है. अन्यथा आयोग आगे उनसे जिक्र किये बगैर निर्णय लेगा. आयोग ने कहा कि उसने गहरी चिंता के साथ यह गौर किया कि प्रतिबंध के बावजूद आजम खान ने दुराग्रहपूर्वक, लगातार और जानबूझकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया.

नोटिस के मुताबिक खान ने संभल, रामपुर और बिजनौर में नौ और दस अप्रैल को भडकाउ भाषण दिये जो समाज के विभिन्न समुदायों के बीच मौजूदा मतभेदों को बढा सकते हैं और वैमनस्य पैदा कर सकते हैं.

नोटिस में कहा गया है कि आयोग को ऐसी खबरें, शिकायतें मिली हैं कि चुनाव आयोग के 11 अप्रैल के आदेश का उसकी सही भावना के अनुरुप पालन करने की बजाय उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उक्त आदेश में दिये गये निर्देशों में गतिरोध पैदा करने का प्रयास किया.आयोग ने कहा कि खान ने चुनाव आयोग के खिलाफ बिलकुल निराधार और अभद्र आरोप लगाये हैं. उन्होंने प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें