नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. सुल्तानपुर के जयसिंघपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बेनी प्रसाद ने मोदी को आवारा बताया.
उन्होंने कहा, मोदी बचपन में घर से भाग गए, खाने पीने का ठिकाना न रहा होगा इसलिए उन्होंने चाय बेची होगी और झाड़ू लगाये होगी. आवारा रहे होंगे नहीं तो घर क्यों छोडा? बेनी प्रसाद ने कहा, भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार मोदी भाजपा के जितने सीनियर नेता आडवाणी, लालजी टंडन, मुरली मनोहर जोशी को किनारे कर दिया है.