लखनऊ:फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाकर ठगी की वारदात आजकल आम बात हो गई है. ऐसी ही एक घटना लखनऊ के इंदिरानगर में हुई. यहां एक महिला से नाइजीरिया के युवक ने दो लाख तीस हजार ठग लिये हालांकि बाद में युवती की समझदारी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इंदिरानगर की युवती ने 17 जनवरी को गाजीपुर थाने में लंदन निवासी फेलिप एंथोनी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. साइबर क्राइम सेल ने जांच की गई तो पता चला कि नानमदी अजीकिव रोड, नाइजीरिया के जेम्स इलोडूबा ने खुद को ब्रिटिश नागरिक फेलिप बताकर फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाई और एक ब्रिटिश युवक की फोटो भी लगाई थी.
जेम्स ने साजिश के तहत युवती को फ्रेंड रिव्केस्ट भेजी और फिर चैटिंग करने लगा. जेम्स ने दावा किया कि वह लंदन की निजी कंपनी में अधिकारी है और उसने युवती से प्रेम का इजहार किया. इसके बाद मामला आगे बढ़ते गया और बात शादी तक पहुंच गई. जिसके बाद उसने युवती से ठगी की. उसके बाद युवक उससे दूरी बनाने की कोशिश करने लगा. लेकिन युवती ने दोबारा उसे भरोसे में लेकर मिलने और पैसे देने के लिए लखनऊ बुलाया. इस बार युवक चूक गया और युवती से मिलने सहारागंज मॉल पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.