नयी दिल्ली. आगरा के कालिंदी विहार में कोचिंग से लौट रही नौंवी की छात्रा को रास्ते में दो युवकों ने दबोच लिया और उसे झाड़ियों में खींचकर ले गये. इस बीच छात्रा अकेले दोनों युवकों से भिड़ गयी.
उसने युवकों को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया और उनपर पत्थर बरसाने लगी. छात्रा का रौद्र रूप देख युवक वहां से भाग निकले. इसके बाद छात्रा ने घर जाकर घटना की जानकारी दी. पुलिस युवकों की तलाश में हैं, लेकिन अभी तक उन लोगों का पता नहीं चल सका है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि युवक उसका मोबाइल लूटकर ले गये हैं.
पुलिस ने मौके से एक घड़ी बरामद की है, जो कि एक युवक की है. पुलिस घड़ी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. वही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. लोगों ने बताया कि कालोनी के रास्ते पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. वह लड़कियों के साथ छींटाकशी करते हैं. पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण वे इसका फायदा उठा रहे हैं.