इन्दौर: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनंत कुमार ने आज कांग्रेस से सवाल किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव में जनता के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं और अपने दस साल के कार्यकाल का लेखाजोखा जनता को देने के बजाय पूरे चुनावी परिदृश्य से गायब हैं.
अनंत कुमार ने आज शाम यहां संवाददातओं से कहा, ‘‘पिछले दस साल से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश व सरकार को चला रहे हैं लेकिन अब जनता की अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं और पूरे लोकसभा चुनाव में कहीं नहीं दिख रहें हैं.’’ उन्होंने कहा कि दूसरे सभी नेता विशेषकर भाजपा के नेता और नरेन्द्र मोदी जनता के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं. 13 सितम्बर को भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा पार्टी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद से नरेन्द्र मोदी अब तक 380 रैलियों और आमसभाओं के जरिये पांच करोड से ज्यादा लोगों से सीधा संवाद कर चुके हैं.
भाजपा महासचिव ने कहा कि मनमोहन सिंह, सोनिया और राहुल गांधी अपने दस साल के कार्यकाल पर बहस नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस को अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर देश की जनता के सामने बहस करने की चुनौती भी दी.उन्होंने कहा कि दस साल में देश आर्थिक संकट, प्रशासनिक नेतृत्व संकट और सुरक्षा संकट से गुजरा है. इन सभी मुद्दों पर जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से गायब हो गये हैं.
उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में कांग्रेस में निराशा और हताशा का माहौल है. कांग्रेस को रणछोड पार्टी बाते हुये उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बने, साथ ही चिदम्बरम और मनीष तिवारी जैसे कांग्रेसी नेता चुनाव मैदान छोड कर भाग गये.