मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में खून से लथपथ एक युवती की लाश मिलने से इलाके में दहशत है.पुलिस अधीक्षक (शहर) ओम प्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात को कोतवाली क्षेत्र में जिमखाना मैदान के पास खून से लथपथ एक युवती के पाए जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली थी. पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया.
ओमप्रकाश ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि युवती के सीने पर बाईं तरफ सटाकर गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि युवती के कलाई पर ब्लेड से काटने के 25 पुराने निशान हैं जिससे लगता है कि युवती ने पूर्व में कभी आत्महत्या की कोशिश की होगी. जींस और टॉप पहने इस युवती की अभी तक शिनाख्त नही हो सकी है.प्रारंभिक छानबीन के आधार पर एसपी सिटी ने आशंका जताई कि युवती की हत्या कहीं और की गई है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों और हमलावरों तक पहुंचने के लिए सबसे पहले युवती की शिनाख्त जरुरी है. शहर के बीचों-बीच युवती की खून से लथपथ लाश मिलने से लोगों में दहशत है.