नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और जानेमाने वकील प्रशांत भूषण ने पेट्रोलियम मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जाते- जाते कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
भूषण के मुताबिक मोइली अपनी पसंद की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खजाने को 52 हजार करोड़ का चूना लगाने की तैयारी कर चुके है. इस संबंध में उनके आदेश की प्रति सहित कागजात पेश करते हुए उन्होंने दावा किया कि मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इसे गलत माना है. उन्होंने आदेश जारी कर दिया है कि कैबिनेट की मंजूरी लेकर रत्ना तेल कुएं एस्सार कंपनी को दे दिए जाएंगे.
मोइली चाहते हैं कि कंपनी को यह तेल कुएं वर्ष 1993 की दर पर ही दिए जाएं. जबकि सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि ऐसे मामले में जब तक कंपनी के साथ समझौते पर दस्तखत नहीं हुआ हो, सरकार उसका पालन करने को बाध्य नहीं है. पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने भी मोइली के आदेश को दरकिनार करते हुए लिखित तौर पर कहा है कि इस पुराने फैसले को इसी रूप में लागू करना ठीक नहीं होगा. भूषण ने आरोप लगाते हुए कहा कि साफ है कि मोइली अपने इस फैसले से जाते – जाते कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहते है.