12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशों से आए अधिकारी ले रहे हैं चुनाव कराने का प्रशिक्षण

नयी दिल्ली: भारत में चल रही दुनिया की सबसे बडी लोकतांत्रिक प्रकिया के दौरान 19 देशों के वरिष्ठ अधिकारी चुनाव प्रबंधन और संबंधित मुद्दों पर यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं.वर्तमान में विदेश मंत्रालय की ओर से शुरु किए गए कार्यक्रम के तहत भूटान, कांगो, अल सल्वाडोर, इथोपिया, जॉर्जिया, घाना, कीर्गिजस्तान, लेबनान, लेसोथो ,मलेशिया, मालदीव, फलस्तीन, […]

नयी दिल्ली: भारत में चल रही दुनिया की सबसे बडी लोकतांत्रिक प्रकिया के दौरान 19 देशों के वरिष्ठ अधिकारी चुनाव प्रबंधन और संबंधित मुद्दों पर यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं.वर्तमान में विदेश मंत्रालय की ओर से शुरु किए गए कार्यक्रम के तहत भूटान, कांगो, अल सल्वाडोर, इथोपिया, जॉर्जिया, घाना, कीर्गिजस्तान, लेबनान, लेसोथो ,मलेशिया, मालदीव, फलस्तीन, सिएरा लियोन, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, सूडान, ताजीकिस्तान, तंजानिया और यमन के 30 शीर्ष अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं.

चुनाव प्रबंधन के सैद्धांतिक पहलू के बारे में सिखने के अलावा सभी अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है. इसके लिए उन्हें विभिन्न मतदान केंद्रों और नियंत्रण कक्षों का दौरा कराया जा रहा है.यह प्रशिक्षण ‘‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान’’ की ओर से दिया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने पिछले वर्ष से यह कार्यक्रम शुरु किया है. इस कार्यक्रम के तहत दो बैच अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें