अहमदाबाद: वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि संप्रग के 10 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण 2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पहले से ही निर्धारित हैं.
गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे आडवाणी ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर बार के चुनाव में दो प्रतिद्वंद्वी होते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. 10 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार (संप्रग के) के कारण लोगों ने चुनावों से पहले ही अपना मन बना लिया है..यहां तक कि चुनाव परिणामों से पहले..सभी लोगों का मानना है कि चुनाव परिणाम पूर्व निर्धारित है.’’ मीडिया से बात करने के बाद आडवाणी अहमदाबाद के रानिप क्षेत्र में रोड शो के लिए रवाना हो गए.पूर्व उप प्रधानमंत्री का यह अपने पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र में दूसरा रोड शो है. पूर्व में उन्होंने अपने बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा के साथ गांधीनगर के बावला और कलोल क्षेत्रों में रोड शो किया था. आडवाणी ने अपने पहले रोड शो में कहा था कि चुनाव के बाद पार्टी उन्हें जो भी भूमिका देगी, वह उन्हें स्वीकार्य होगी.