11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका ने भाजपा को व्यक्तिवाद से ग्रस्त पार्टी बताया

रायबरेली : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज परोक्ष रुप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर व्यक्तिवाद से ग्रस्त पार्टी होने का आरोप लगाते कहा कि विपक्षी दलों के विपरीत उनकी पार्टी की विचारधारा लोगों को जोडने की है और उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सही निर्णय लेकर देश […]

रायबरेली : कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज परोक्ष रुप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर व्यक्तिवाद से ग्रस्त पार्टी होने का आरोप लगाते कहा कि विपक्षी दलों के विपरीत उनकी पार्टी की विचारधारा लोगों को जोडने की है और उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सही निर्णय लेकर देश के मजबूत भविष्य के लिये कांग्रेस को वोट देगी.

प्रियंका ने अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में अपना अभियान शुरु करते हुए अमावां के रसेहटा गांव में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जनता को मजबूत करने की है जबकि दूसरी विचारधारा कुछ लोगों को आगे बढाने और दूसरों को नकारने की है.

उन्होंने कहा एक विचारधारा हमारी है कि जनता मजबूत बने. कांग्रेस ने जितनी योजनाएं बनायीं सब आपको मजबूत करने के लिये बनायीं. चाहे वह भोजन का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या सूचना का अधिकार हो. जब इंसान में अपने अधिकारों का एहसास होगा तो उसमें सफलता के लिये अभिलाषा बढ़ती है.

प्रियंका ने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा दूसरी विचारधारा है कि सारी क्षमताएं एक व्यक्ति में हो. एक व्यक्ति सारे निर्णय लेगा. जितना भी सरकार का काम है, जितनी योजनाएं हैं, कार्यक्रम हैं, वे सब कुछ चुने हुए व्यक्तियों के हाथों में होंगे. यह बहुत विपरीत तरह की विचारधारा है.

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका ने कहा कांग्रेस की विचारधारा जोडने की रही है. हम देश की एकता के लिये काम करते हैं. विपक्षी दलों की यह विचारधारा है कि वे कुछ लोगों को आगे बढ़ाना चाहते हैं और दूसरों को नकारते हैं. उन्होंने कहा रायबरेली में सिर्फ सोनिया जी का चुनाव नहीं है. सिर्फ अपने भविष्य के लिये नहीं बल्कि देश के भविष्य के लिये भी सोचना है.

हमें पूरा विश्वास है कि जनता से ज्यादा समझदार कोई नहीं है. आप सही निर्णय लेंगे, सही पार्टी को चुनेंगे और देश का भविष्य मजबूत बनाएंगे. प्रियंका ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा जब आप मतदान का निर्णय लेंगे तो यह भी सोचियेगा कि रायबरेली इंदिरा जी का क्षेत्र था. क्षेत्र में मिलीजुली संस्कृति का विकास हुआ है. शांति से सब लोग मिलजुलकर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें