नयी दिल्ली : केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री अनंतकुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान को ‘बर्बर हत्यारा’ और ‘बलात्कारी’ बताया है. उन्होंने टीपू सुल्तान के बारे में ऐसा कहते हुए कर्नाटक सरकार से आग्रह किया है कि टीपू जयंती से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में उन्हें शामिल नहीं किया जाए. हेगड़े ने इस बाबत कर्नाटक सरकार के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखा है.
मुख्य सचिव और उत्तरी कन्नडा के उपायुक्त को लिखे एक पत्र में हेगड़े ने 10 नवंबर को आयोजित होने वाली टीपू सुल्तान की जयंती कार्यक्रम से उन्हें अलग रखने को कहा है. हेगड़े ने मामले को लेकर अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैंने कर्नाटक सरकार को एक ऐसे बर्बर हत्यारे, कट्टरपंथी और मास रेपिस्ट का महिमामंडन के लिए आयोजित होने वाली जयंती कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाने के बारे में बता दिया है…
टीपू सुल्तान जयंती विवादः काला झंडा लेकर भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं विरोध
हेगड़े के इस बयान के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार का हिस्सा होते हुए हेगड़े को इस तरह का पत्र लिखना शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि टीपू जयंती कार्यक्रम का आमंत्रण सभी केंद्रीय और राज्य के नेताओं को भेजा जाता है. आना या न आना उनकी खुद की मर्जी होती है. सीएम ने कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है. ब्रिटिशों के खिलाफ चार युद्ध लड़े गये जिसमें टीपू ने हिस्सा लिया था.
पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ शांति तो चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा की कीमत पर कतई नहीं
यहां उल्लेख कर दें कि पांच बार के लोकसभा सांसद हेगड़े सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के आलोचक रहे हैं. वह 2015 से ही टीपू जयंती कार्यक्रम की लगातार आलोचना करते रहे हैं.
Conveyed #KarnatakaGovt NOT to invite me to shameful event of glorifying a person known as brutal killer, wretched fanatic & mass rapist. pic.twitter.com/CEGjegponl
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) October 20, 2017