राजमुंदरी:तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही देश में समग्र विकास ला सकते हैं.
पूर्वी गोदावरी जिले के केथावरम में एक रोड शो के दौरान नायडू ने कहा, ‘‘मोदी समग्र विकास लेकर आएंगे. वह देश को दुनिया के महानतम देशों में से एक बनाएंगे.’’ नायडू की तेदेपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन :एनडीए: में एक सहयोगी पार्टी है. तेदेपा प्रमुख ने कहा, ‘‘तेदेपा हर मोर्चे पर आंध्र प्रदेश का विकास करेगी और उसे देश का एक मॉडल राज्य बनाएगी. हम सुनिश्चित करेंगे कि कर्मियों, छात्रों, किसानों और औद्योगिक क्षेत्र को विकास का लाभ मिले.’’