हैदराबाद: कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की संस्था की गरिमा कम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर सचाई पेश करने वाली दो पुस्तकों के तथ्यों पर राष्ट्र को जवाब देना चाहिए.भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस हफ्ते दो पुस्तकों में एक ही बात सामने आई है कि संप्रग की सरकार में प्रधानमंत्री शक्तिविहीन रहे या प्रधानमंत्री को शक्तिविहीन बनाया गया. सत्ता का वास्तविक केंद्र 10, जनपथ रहा. जहां से हर निर्णय लिया गया. प्रधानमंत्री केवल एक रबर स्टांप प्रधानमंत्री रहे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए संजय बारु (प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार) और पीसी पारेख, दोनों की ही पुस्तकें एक ही बात बयां करती हैं और हमारे इस रख की पुष्टि करती हैं कि प्रधानमंत्री पद पर तो रहे लेकिन अधिकार उनके पास नहीं थे.’’ जावडेकर ने आरोप लगाया कि पूर्व कोयला सचिव पारेख की दूसरी दलील भी सच है कि सीबीआई कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सतही जांच कर रही है.उन्होंने कहा, ‘‘सोनियाजी प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं. लेकिन वह बन नहीं सकीं. आखिरी मिनट में उन्होंने मनमोहन सिंह को बनाया. इस तरह उन्होंने पर्दे के पीछे से सरकार चलाई.’’ भाजपा नेता ने दावा किया कि सोनियाजी के आशीर्वाद से कई मंत्री मनमोहन सिंह की सलाह नहीं सुनते थे.