न्यूयार्क : सुरक्षा साफ्टवेयर बनाने वाली फर्म केस्परस्की के अनुसार साइबर (फिशिंग) हमलों का सामना करने वाले प्रमुख देशों में भारत छठे नंबर पर है. यहां साइबर अपराधी सोशल मीडिया, ईमेल तथा आनलाइन गेम जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर लोगों व कंपनियों को चूना लगा रहे हैं.
केस्परस्की लैब के अनुसार 2013 में लगभग 3.96 करोड उपयोक्ताओं को फिशिंग हमले झेलने पडे. यह संख्या पिछले साल की तुलना में 2.32 प्रतिशत अधिक है. फिशिंग के जरिए ऐसे ईमेल भेजे जाते हैं जो कि किसी बडी कंपनी की ओर से भेजे हुए प्रतीत होते हैं और इनके जरिए उपयोक्या या कंपनी से व्यक्तिगत जानकारी जुटाई जाती है. इस लिहाज से भारत छठे स्थान पर है. अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि उसके बाद रुस, जर्मनी, जापान व ब्रिटेन हैं.