तिरुवनंतपुरम : केरल की वामपंथी नेता के. आर गौरी अम्मा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को साडी पहनने की सलाह दी. 98 वर्षीय कम्युनिस्ट नेता ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि महिलाओं की दुर्दशा को अगर वह समझना चाहते हैं तो वह साड़ी पहनकर आस पास घूम कर देखें. गौरी अम्मा राज्य विधानसभा के हीरक जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री और विधानसभा के पूर्व सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे.
अम्मा ने कहा, मैं विधायक रहने के दौरान रात 10 बजे भी घर लौटा करती थी. लेकिन आज स्थिति बदल गई है. महिलाओं को जो समस्याएं हो रही हैं उसे तभी जान पाएंगे, जब आप सडक पर जाएंगे.गौरतलब है कि गौरी अम्मा 1957 में ईएमएस नंबूदरीपाद के नेतृत्व वाली केरल की प्रथम कम्युनिस्ट सरकार की सदस्य थीं. वह कम्युनिस्ट सरकारों में 1967, 1980 और 1987 में मंत्री भी रह चुकी हैं