कोयंबटूर : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में संभवत: तीन जगहों पर प्रचार करेंगे.भाजपा सूत्रों ने बताया कि इसकी प्रबल आशा है कि मोदी चेन्नई, विरुद्धुनगर और सलेम में चुनाव प्रचार करें। भाजपा नेतृत्व ने अभी राज्य में उनका कार्यक्रम तय नहीं किया है.
भाजपा सूत्रों का कहना है कि एमडीएमके और डीएमडीके जैसी सहयोगी पार्टियां भाजपा पर जोर दे रही हैं कि वे मोदी को उनकी प्रमुख सीटों पर प्रचार करने की इजाजत दें.
एमडीएमके महासचिव वाइको विरुद्धुनगर से और डीएमडीके प्रमुख विजयकांत के करीबी रिश्तेदार सुधीश सलेम से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.सूत्रों ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू सरीखे वरिष्ठ भाजपा नेता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एल गणेशन के चुनाव प्रचार करने वाले हैं जो दक्षिण चेन्नई से चुनाव लड रहे हैं. राज्य इकाई चाहती है कि मोदी चेन्नई में एक रैली को संबोधित करें.