11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक की जेल में वीवीआर्इपी कल्चर का पर्दाफाश करने वाली डी रूपा को राष्ट्रपति सम्मान

बेंगलुरुः केंद्रीय कारागार में कथित अनियमितताओं का भंडाफोड़ करने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को शनिवार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया. उन्होंने जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को मिल रहीं विशेष सुविधाओं का भी भंडाफोड किया था. इसे भी पढ़ेंः शशिकला को जेल में मिल रहीं सुविधाओं का खुलासा करने वाली डी […]

बेंगलुरुः केंद्रीय कारागार में कथित अनियमितताओं का भंडाफोड़ करने वाली पूर्व डीआईजी डी रूपा को शनिवार को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया. उन्होंने जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को मिल रहीं विशेष सुविधाओं का भी भंडाफोड किया था.

इसे भी पढ़ेंः शशिकला को जेल में मिल रहीं सुविधाओं का खुलासा करने वाली डी रूपा का हुआ ट्रांसफर, जानें कुछ खास बातें

राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी की मौजूदगी में विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा. विशिष्ट सेवा के लिए चयनित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी राष्ट्रपति पदक दिया गया.

तत्कालीन जेल डीआईजी डी रूपा ने जुलाई में पुलिस महानिदेशक को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रपन्ना अग्रहर केंद्रीय कारागार में बंद शशिकला को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं.

उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि इस तरह की चर्चा है कि इसमें दो करोड़ रुपये रिश्वत का लेन-देन हुआ है. इसके बाद मामले में सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप होने के कारण रूपा और डीजी दोनों का तबादला कर दिया गया और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें