सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग दो सडक दुर्घटनाओं में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई है और सात व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.
पुलिस ने आज यहां बताया कि पहली घटना कुरई थाना के ग्राम सुकतरा में हुई, जहां कल राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे एक ट्रक ने जवारे विसर्जन करके समूह में पैदल लौट रहे सोनू परते (24), नंदा पटेल (छह) एवं आकांक्षा मर्सकोले (छह) को अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया, जहां छह वर्षीय बच्ची नंदा की मृत्यु हो गई, जबकि शेष दो गंभीर रुप से घायलों का उपचार जारी है.
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना बंडोल थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित ग्राम राहीवाडा की है, जहां सिवनी से बंडोल जा रही एक कमांडर जीप को कल पीछे से आ रहे एक डम्पर ने टक्कर मार दी.उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कमांडर चालक इसराइल खान की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि जीप में सवार पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक महिला तुलसा बाई की स्थिति गंभीर बताई गई है.पुलिस ने दोनों प्रकरणों में ट्रक एवं डम्पर के चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है तथा मामले की विवेचना की जा रही है.