मुंबई : महानगर में हुयी भारी बारिश के बाद बॉम्बे अस्पताल के जाने माने गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक अमरापुरकर एलफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक से लापता हो गये.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 58 वर्षीय अमरापुरकर कल शाम अपनी कार से घर के लिए निकले थे लेकिन सड़क पर पानी भरे होने के कारण उन्होंने अपने चालक से उन्हें एलफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक छोड़ देने को कहा और फिर वह पैदल अपने आवास की ओर बढ़ने लगे. अधिकारी ने बताया कि जब डाक्टर अपने आवास की ओर पैदल जा रहे तो वह लापता हो गये. तब भारी बारिश हो रही थी .