नयी दिल्ली: भाजपा नेता अमित शाह के ‘बदला’ संबंधी विवादित बयान को सही ठहराने के लिए भाजपा द्वारा एक वीडियो क्लिप चलाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने नरेंद्र मोदी को वीजा देने से अमेरिका के इंकार की याद दिला दी.
कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आज ट्विटर पर कहा ‘‘भाजपा के लिए बराक ओबामा फिक्सेशन बरकरार है. अमित शाह की अब उनसे तुलना की जा रही है. उफ ये अमेरिकी वीजा….’’’ प्रियंका चतुर्वेदी का यह ट्वीट भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद द्वारा ओबामा का एक वीडियो क्लिप चलाए जाने के बाद आया.
‘बदला’ वाले कथित बयान को लेकर शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो क्लिप चलाकर दिखाया और जोर देकर कहा कि शाह की तरफ से ‘‘बदला’’ शब्द का इस्तेमाल कोई असामान्य बात नहीं है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ओहायो में चुनाव प्रचार के दौरान इस शब्द का प्रयोग किया था. प्रसाद ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी ओहायो के लोगों से कहा था कि मतदान सर्वश्रेष्ठ बदला है.’’