गांधीनगर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की प्रशंसा में कसीदे पढे और उन्हें एक ऐसा मार्गदर्शक बताया जिन्होंने कडी मेहनत से पार्टी बनायी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में उनकी जबर्दस्त जीत सुनिश्चित करने को कहा.
गांधीनगर से आडवाणी के नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ उन्होंने :आडवाणी: कडी मेहनत से पार्टी को बनाया, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की चार पीढियों को पार्टी के लिए जीना और मरना सिखाया. हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि उन्हें आडवाणी जैसे मार्गदर्शक मिले.’’ मोदी और आडवाणी के बीच संबंधों के उस समय तनावपूर्ण होने की बात कही गई थी जब भाजपा के वरिष्ठ नेता ने गांधीनगर की बजाए भोपाल से चुनाव लडने की इच्छा व्यक्त की थी. इससे पहले आडवाणी, मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाये जाने के भी खिलाफ बताये जा रहे थे.
मोदी ने कहा कि वह हमेश से सौभाग्यशाली रहे कि अपने राजनीतिक सफर में उन्हें आडवाणीजी का मार्गदर्शन मिला. यह हमारा सौभाग्य है कि आडवाणीजी गांधीनगर से चुनाव लड रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को भारी अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करनी है. उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस किसी भी राज्य में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाएगी. मोदी ने कहा कि आजादी के बाद शायद यह देश का पहला चुनाव होगा जब कुछ राज्यों से कांग्रेस पार्टी का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई क्षेत्र या राज्य नहीं होगा, जहां कांग्रेस दोहरे अंक तक पहुंचेगी. किसी भी राज्य में उसे दोहरे अंक में सीट नहीं मिलेगी.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने दावा किया कि आपातकाल के बाद कांग्रेस को सबसे करारी शिकस्त का सामना करना पडेगा. इस बार लोगों ने पहले ही अपना मन बना लिया है.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आडवाणी की जीत के लिए काम करने की अपील करते हुए उनसे प्रत्येक मतदान केंद्र पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. ‘‘मुङो सबसे ज्यादा खुशी होगी यदि हम प्रत्येक मतदान केंद्र पर जीतते हैं.’’ बाद में मोदी आडवाणी के नामांकन दाखिल करने को लेकर उनके साथ चुनाव अधिकारी कार्यालय गए.