चंडीगढ : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने आज प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि मोदी हेकडीबाज तथा असहिष्णु हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता हथियाना है.शर्मा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘‘विकास का गुजरात माडल भी विनाशकारी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी हेकडीबाज और असहिष्णु हैं. उनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता हथियाना है. वह कभी नम्रता या सच्चाई के लिए नहीं जाने गए.’’ वाणिज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहते हैं.
शर्मा ने कहा, ‘‘एक आदमी को इस तरह उभारना लोकतंत्र के लिए अत्यंत खतरनाक है जैसे वह पार्टी, समाज और यहां तक देश से उपर हो.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने अपनी पार्टी के दिग्गजों को भी कतरना शुरु कर दिया है. ‘‘एलके आडवाणी, एमएम जोशी, कलराज मिश्र और जसवंत सिंह, आप सभी जानते हैं. इस हिटलिस्ट पर और लोग हैं. लेकिन हिटलिस्ट पर देश नहीं होना चाहिए.’’ शर्मा ने कहा, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि तमाम चीजों और देश से उपर कोई एक व्यक्ति लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा होता है.
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (मोदी के) चेहरे पर हमेशा नफरत की भावना होती है, किसी ने उनके चेहरे पर मुस्कराहट नहीं देखी है. वह एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने गुजरात विधानसभा में कभी मुंह नहीं खोला है, सवालों का कभी जवाब नहीं दिया है.’’ शर्मा ने कहा, ‘‘वह कभी कोई संवाददाता सम्मेलन को संबोधित नहीं करते क्योंकि वह यह पसंद नहीं करते कि कोई उनसे सवाल करे. राज्य विधानसभा के अंदर और बाहर, वह सिर्फ वह कहना जानते हैं जो उन्हें कहना है.’’