विदिशा (मप्र): भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने आज विदिशा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.सुषमा आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह के साथ रायसेन जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची और रायसेन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा. विदिशा लोकसभा सीट के नोडल अधिकारी रायसेन कलेक्टर हैं.
नामांकन पत्र जमा करने के बाद सुषमा ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछली बार आपने 3.90 लाख मतों से मुङो विजयी बनाकर आशीर्वाद दिया था. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस बार इस जीत के अंतर को चार लाख में बदल दें’’.सुषमा ने कहा, ‘‘मैंने इस क्षेत्र के लिए तीन वायदे किए थे और सभी में खरी उतरी हूं. संसद की व्यस्तता के बावजूद हर पखवाडे में संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से रुबरु हुई हूं और विदिशा सीट के सभी इलाकों में पहुंची हूं और जनता एवं कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद रहा है.’’ अपनी उपलब्धियांे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि रेल इंजन कारखाना, मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कालेज और ऑडिटोरियम जैसे कई कार्य पिछले पांच सालों में अपने संसदीय क्षेत्र में किए हैं.
विदिशा संसदीय क्षेत्र में रेल और कुछ अन्य सेवाओं में हुई देरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जनता को इस बात की बेकरारी है कि मेडिकल कॉलेज में विलंब हुआ और रेल सुविधाओं के विस्तार में देरी हुई. जनता से मेरी अर्ज है कि वह इस बात पर भी गौर करे कि जिस यूपीए सरकार ने पांच साल में छह रेल मंत्री बदले हों, उससे तीव्र गति से काम की क्या उम्मीद की जा सकती है’’.