नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर कुछ बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने गुरुवार को कहा कि प्रियंका गांधी अब बड़ी भूमिका निभा सकती हैं. मौजूदा चुनावी रणनीति बनाने में प्रियंका का बढ़ता दखल और राहुल गांधी के कुछ कार्यों में उनकी दिलचस्पी को पार्टी में उनके आने का संकेत माना जा रहा है.
प्रियंका इस लोकसभा चुनाव में न सिर्फ पार्टी का प्रबंधन देख रही हैं बल्कि अहम निर्णयों में भागीदारी भी निभा रही हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से भी अब स्वीकारा जाने लगा है कि वह सिर्फ गांधी परिवार की सदस्य ही नहीं पार्टी की अहम सदस्य भी हैं.
गौरतलब हो कि प्रियंका गांधी अब तक अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी की लोकसभा सीटों, क्रमश: अमेठी और रायबरेली के मामले देखती रही हैं. बीते माह पार्टी बैठक में प्रियंका की उपस्थिति की खबर से पार्टी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. कई नेताओं का मनना है कि प्रियंका राहुल गांधी के लिए इस बार प्रचार कार्य में सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं.