10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की कोशिशों में जुटे उनके जीवनसाथी

बेंगलूर : कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने जहां चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है, वहीं गीता शिवराजकुमार, नंदन नीलेकणि और अनंत कुमार जैसे कई उम्मीदवार हैं जिनके जीवनसाथी भी प्रचार मुहिम में उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं. रोहिणी नीलेकणि चुनावी प्रचार मुहिम के क्षेत्र में नई हैं और […]

बेंगलूर : कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने जहां चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है, वहीं गीता शिवराजकुमार, नंदन नीलेकणि और अनंत कुमार जैसे कई उम्मीदवार हैं जिनके जीवनसाथी भी प्रचार मुहिम में उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं.

रोहिणी नीलेकणि चुनावी प्रचार मुहिम के क्षेत्र में नई हैं और बेंगलूर दक्षिण निर्वाचन सीट पर मतदाताओं को लुभाने के तरीके सीख रही हैं जबकि तेजस्विनी अनंत कुमार इस मामले में अनुभवी हैं. वह 1988 से अपने पति के लिए सफलतापूर्वक प्रचार मुहिम में भाग ले रही हैं जो अनंत कुमार के पांच बार इस सीट पर जीत दर्ज करने से जाहिर होता है.वह चुनाव प्रचार मुहिम के सभी तरीकों से वाकिफ हैं और अपने पति की तरह ‘‘मोदी’’ राग अलापते हुए मतदाताओं से अपील कर रही हैं कि वे इस चुनाव को स्थानीय के बजाए राष्ट्रीय स्तर के चुनाव की तरह लें. वहीं रोहिणी प्रचार मुहिम में मतदाताओं से कह रही हैं कि उनके पति परिवर्तन चाहते हैं और उनका मानना है कि उनके पति इस निर्वाचन क्षेत्र का कायाकल्प कर सकते हैं.

अभिनेता शिवकुमार भी अपनी पत्नी गीता शिवकुमार के लिए प्रचार कर रहे हैं जो शिमोगा से जद:एस: के टिकट पर चुनाव लड रही हैं. शिवकुमार कन्नड अभिनेता दिवंग राजकुमार के पुत्र हैं और उनका परिवार राजनीति से दूर ही रहा है. शिवकुमार प्रचार मुहिम में अधिकांश समय अपनी पत्नी के साथ रहते हैं जो पहली बार चुनाव लड रही हैं.शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी की जनसभाओं के वीडियो देखे हैं और वह मतदाताओं से उनके जुडने के तरीके से खुश हैं तथा वह सकारात्मक सोच के साथ चुनाव लड रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें